मेरठ, नवम्बर 1 -- मेरठ। सरदार पटेल ने केवल रियासतों का एकीकरण नहीं किया बल्कि भारत की आत्मा को एक सूत्र में पिरोया। उनकी राष्ट्र दृष्टि, त्याग और राजनीतिक दृढ़ता हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर 'जम्मू-कश्मीर और सरदार वल्लभभाई पटेल' विषय पर हुए व्याख्यान में यह बात इतिहासकार प्रो.केडी शर्मा ने कही। अटल सभागार में हुए कार्यक्रम में प्रो.शर्मा ने कहा उन्होंने सरदार पटेल पर अपना जीवन समर्पित करते हुए वर्षों तक शोध कार्य किया। यह उनके जीवन का पहला और सबसे समर्पित शोधकार्य है। इसके लिए गुजरात, साबरमती आश्रम, नर्मदा तट और सरदार पटेल के परिवार के साथ समय बिताया। उनसे जुड़ी दुर्लभ सामग्रियों एवं संस्मरणों का संग्रह किया। प्रो.शर्मा के अनुसार शोध में उन्होंने राजा हरि सिंह...