चाईबासा, नवम्बर 1 -- चाईबासा,संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर चाईबासा में आयोजित श्रद्धा सुमन अर्पण कार्यक्रम में पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, निष्ठा और अद्भुत संगठन क्षमता से देश को एकता के सूत्र में पिरोया। उनके आदर्श और विचार भारत की एकता अखंडता और प्रगति के लिए मार्गदर्शक हैं। इस अवसर पर जिला भाजपा कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष राकेश (बबलू) शर्मा, जिला महामंत्री प्रताप कटियार महतो, नगर अध्यक्ष पवन शर्मा, नीला नाग, देवी शंकर दत्ता, मनोज लेयंगी, चंद्र मोहन तियू, रूपा दास, रानी बंदिया, मणिकांत पोद्दार, राकेश पोद्दार, रविशंकर विश्वकर्मा, रंजन प्...