अमरोहा, नवम्बर 17 -- हसनपुर, संवाददाता। देश के प्रथम गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर रविवार को भाजपाईयों ने नगर के ब्लाक परिसर से एकता पद यात्रा निकाली। शहर से होकर गुजरी यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। एकता पद यात्रा नगर के ब्लॉक से शुरू होकर नगर पालिका, आंबेडकर पार्क, इंदिरा चौक, मेन बाजार, रहरा रोड, पुरानी घास मंडी, पुरानी जामा मस्जिद, रहरा अड्डा, शाहपुर कला, कालका वाली डगरौली और तीसरा मिल हथियाखेड़ा से होते हुए गुजरी। मंगरौली में स्थित एक इंटर कॉलेज में समापन हुआ। पालिका गेट पर पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। डीजे की धुन और राष्ट्र भक्ति के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस मौके पर मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के उ...