हरिद्वार, नवम्बर 21 -- पथरी, संवाददाता। सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में शाहपुर से फेरुपुर तक पदयात्रा निकाली। इस दौरान पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल देश की एकता और अखंडता के शिल्पी थे। उनके आदर्श आज भी राष्ट्र को मजबूती देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज को पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर एकजुट होकर आगे बढ़ने की जरूरत है। पदयात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिलाध्यक्ष शोभाराम, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय सरदार, सोहनवीर पाल, आशु चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौहान, प्रधान नेत्रपाल, प्रधान दीपक सैनी, महावीर सिंह, प्रधान अमित सै...