सहारनपुर, नवम्बर 3 -- स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सोमवार को बेसिक स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 865 प्राथमिक एवं 405 कंपोजिट विद्यालयों के 27 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए सरदार पटेल के जीवन पर आधारित थीम पर चित्रकला बनाई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता से बच्चों में रचनात्मकता विकसित होने के साथ-साथ सरदार पटेल के व्यक्तित्व और योगदान को जानने का अवसर भी मिला। बीएसए कोमल चौधरी ने बताया कि 5 से 7 नवंबर तक सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्र समूह बनकर भाग लेंगे, जिससे उनमें टीम वर्क और सहयोग की भ...