औरैया, नवम्बर 15 -- फोटो: 13 पटेल जयंती पदयात्रा में शामिल सदर विधायक। अजीतमल, संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर विधानसभा स्तर की भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा मुरादगंज के शिवाजी गेस्ट हाउस से प्रारंभ हुई और भीखेपुर होते हुए अजीतमल पहुंची, जहां वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद यात्रा ब्लॉक परिसर में संपन्न हुई। यात्रा में विधायक गुड़िया कठेरिया, जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, चेयरमैन आशा चक, स्वदेश पोरवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, एनसीसी कैडेट, विद्यार्थी और नागरिक शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान एकता और राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया गया। प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...