एटा, नवम्बर 16 -- अलीगंज, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की रविवार को एसपीएस रिसॉर्ट में जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व नगर में पदयात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। पदयात्रा एसपीएस रिसॉर्ट से प्रारंभ होकर सराय रोड, मातादीन चौराहा, गांधी मूर्ति चौराहा, नागला पड़ाव, विजैयदपुर, मितौलिया, बाईपास कोल्ड स्टोर, सराय अड्डा होते हुए पुनः एसपीएस रिसॉर्ट पर संपन्न हुई। सदस्य विधान परिषद रजनीकांत माहेश्वरी ने कार्यकर्ताओं को बिहार में भाजपा की ऐतिहासिक विजय की बधाई देते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाना हम सभी का कर्तव्य है। कहा कि भाजपा राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर कार्य कर रही ...