लखनऊ, नवम्बर 5 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि सरदार पटेल 150वीं जयंती समारोह अभियान के तहत कार्यक्रमों की बड़ी श्रृंखला है। उन्होंने कहा कि 10 नवंबर से प्रारंभ होने वाली पदयात्राएं प्रत्येक विधानसभा में 8 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए शहर, गली, गांव तक पहुंचेगी। भाजपा के 1000 से अधिक कार्यकर्ता यात्रा प्रारम्भ स्थान से समापन तक साथ रहेंगे। वे सरदार पटेल 150वीं जयंती समारोह अभियान के तहत 10 नवंबर से विधानसभा स्तर पर प्रारम्भ होने वाली पदयात्राओं की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह की मौजूदगी में हुई वर्चुअल बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री संजय राय ने किया। बंसल ने कहा कि विभिन्न सामाजिक संगठन, व्यापारी संगठन, एनजीओ, मजदूर, किसान, ...