रुद्रपुर, अक्टूबर 24 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च और एक भारत, आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम को लेकर लोहियाहेड स्थित कैंप कार्यालय से जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। सीएम ने कहा कि यह वर्ष उत्तराखण्ड के निर्माण का 25वां वर्ष है और इन दोनों कार्यक्रमों को जिले से लेकर ग्रामीण स्तर तक एक साथ मनाया जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और खेल विभाग के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और सभी वर्गों के लोगों तक सरदार पटेल का एकता, सद्भाव और राष्ट्रभक्ति का संदेश पहुंचाया जाए, ताकि इसे एक जनआंदोलन के रूप में बदला जा सके। सीएम ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंन...