बागपत, अक्टूबर 31 -- स्वतंत्र भारत के शिल्पकार, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज से जनपद स्तरीय रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के वन पर्यावरण जंतु उद्यान राज्यमंत्री केपी मलिक ने किया। सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि एकता के संकल्प के साथ देश को सबसे सुंदर स्वरूप देने का श्रेय लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को जाता है। उसके बाद रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फॉर यूनिटी में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल, माय भारत स्वयंसेवकों, मंगल दल के युवाओं, भारत स्काउट एंड गाइड, स्कूली छात्र छात्राओं सहित लगभग 300 प्रतिभागी शामिल हुए। इस यात्रा में लोग हाथों में तिर...