नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- गुजरात के अहमदाबाद में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मंच पर संतुलन बिगड़ने से गिर पड़े। घटना राष्टीय एकता दिवस के मौके पर आयोजित समारोह की है। सीएम भूपेंद्र पटेल सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मंच से उतर रहे थे। इसी दौरान सीढियों पर उनका पैर फिसला और वह संतुलन बिगड़ने से वह गिर पड़े। यह समारोह 'लौह पुरुष' सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 'एकता मार्च' को हरी झंडी दिखाने से ठीक पहले हो रहा था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।कैसे हुआ हादसा दरअसल बारिश के चलते मंच की सीढ़ियां गीली थी। सीढ़ियों पर लाल कालीन बिछा हुआ था। ऐसे में जब सीएम भूपेंद्र पटेल नीचे उतरे तो अचानक उनका पैर फिसलगया और लड़खड़ाकर वह नीचे गिर पड़े। गनीमत रही कि इसमें उन्हें कोई चोट नहीं आई।...