गंगापार, नवम्बर 17 -- भाजपा की एकता पदयात्रा का सोमवार को जगह जगह ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया। पदयात्रा के दौरान हुए स्वागत से अभिभूत मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों को कार्यकर्ता व पदाधिकारी घर घर जाकर जरूर बताएं। इसके पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य व भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान द्वारा पटेल नगर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। बरीबोझ के पास पदयात्रा यात्रा समाप्त हुई। गेस्ट हाउस में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती कभी कांग्रेस ने नहीं मनाई। कांग्रेस ने देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ किया था। सरदार पटेल के सप...