अयोध्या, नवम्बर 8 -- रूदौली, संवाददाता। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से रूदौली विधानसभा क्षेत्र में 'एकता पदयात्रा' निकाली जाएगी। यात्रा की तैयारी के लिए शुक्रवार को डाक बंगला पर विधायक रामचंद्र यादव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में यात्रा की रूपरेखा तय की गई और अलग-अलग दायित्व कार्यकर्ताओं को सौंपे गए। पदयात्रा 17 नवम्बर को सुबह 10 बजे भेलसर चौराहा (गन्ना गोदाम) से प्रारंभ होकर बनमऊ रामलीला मैदान तक पहुंचेगी। यहां जनसभा का आयोजन होगा। लगभग 11 किलोमीटर की पदयात्रा होगी। यात्रा के दौरान परी माता मंदिर, हनुमान किला मंदिर तथा आजाद नगर चौराहा पर पड़ाव बनाए गए हैं। भोजन, जलपान, सुरक्षा, चिकित्सा, मीडिया और सोशल मीडिया सहित सभी विभागों के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। बैठक को संबोधित करते हुए ...