गढ़वा, नवम्बर 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित राष्ट्रव्यापी विशेष यूनिटी मार्च अभियान के तहत गुरुवार को जिला मुख्यालय में जिलास्तरीय पदयात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत फॉरेस्ट कॉलोनी के मैदान से भारत माता व सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। जहां सांसद वीडी राम ने श्रद्धासुमन अर्पित कर पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बड़ी संख्या में युवा, एनएसएस, एनसीसी, शिक्षक व आम नागरिक भारत माता की जय एवं एकता के नारों के बीच पदयात्रा में तिरंगा लहराते हुए शामिल हुए। उदघाटन में सांसद ने कहा कि सरदार पटेल जिन्हें लौह पुरुष भी कहा जाता है, उन्होने अखंड भारत को स्वरूप दिया एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया। आज के युवाओं को जरूरत है क...