हरदोई, नवम्बर 15 -- फोटो 20 हरपालपुर में निकाली तिरंगा यात्रा हरपालपुर। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को विधानसभा स्तरीय भव्य एकता यात्रा (यूनिटी मार्च) का शुभारंभ हरपालपुर कस्बे के प्राइवेट बस स्टाफ परिसर से किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी, एमएलसी अशोक अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, यात्रा संयोजक जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, विधानसभा प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी ने यात्रा को रवाना किया। यात्रा पलिया तिराहा, जोधनपुरवा, भभूतिपुरवा होते पलिया गांव स्थित खेल मैदान में संपन्न हुई। पलिया गांव में आयोजित सभा में मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा रियासतों के विलय और देश के एकीकरण में सरदार पटेल की ऐतिहासिक भूमिका को...