सीतापुर, नवम्बर 13 -- मिश्रिख, संवाददाता। भारत के प्रथम गृहमंत्री‌ व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के मौके पर एकता तिरंगा पदयात्रा का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव और विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सांसद अशोक रावत रहे। जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला व क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने यात्रा का नेतृत्व किया। यात्रा के बाद आयोजित हुई सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर्णा यादव ने कहा कि सरदार पटेल की वजह से ही आज हमारा देश अखंड है। अन्यथा हम कई सारे टुकड़ों में विभाजित होते। एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट की जरूरत पड़ती। लेकिन सरदार साहब के लौह इरादों से हम अखंड हुए हैं। अखंड भारत के रूप में हम सब एक हैं। हम सब उन्हें नमन करते हैं। सांसद अशोक रावत ने...