कन्नौज, नवम्बर 17 -- फोटो 23 रन फार यूनिटी की शुरूआत कराते भाजपा विधायक व अन्य तिर्वा, संवाददाता। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा रन फार यूनिटी के तहत रैली का आयोजन किया गया। रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने सरदार पटेल अमर रहे के नारे लगाए। राजकीय मेडिकल काॅलेज से शुरू हुई रन फार यूनिटी का समापन इंदरगढ़ तिराहे पर हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को सरदार पटेल के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। रन फार यूनिटी में कस्बे के डीएन इंटर काॅलेज, राजकीय मेडिकल काॅलेज, दीनाना...