सीतापुर, नवम्बर 17 -- बिसवां संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा की अगुवाई में पटेल यूनिटी यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बृजेश शुक्ला ने कहा सरदार पटेल ने देश के लिए आजादी से लेकर स्वतंत्र भारत तक अपने त्याग और तपस्या से भारत को एक दिशा दी है। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि उनके बताए रास्ते पर चलें। सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलकर देश को उन्नत बना सकते हैं। क्षेत्रीय विधायक ने कहा वल्लभभाई पटेल द्वारा बनाए भारत के सपनों को पूरा करने के लिए उन्हें मजबूती प्रदान करने का कार्य हम सभी करेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, कंचन प्रभा पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता महानारायण वर्मा, नगर अध्यक्ष रजनी गुप्ता, पंकज गुप्ता, कृष्ण कुमार वर्मा, कृपा शंकर वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...