साहिबगंज, नवम्बर 16 -- सरदार पटेल के आदर्श एकता, विविधता व सामूहिक ज़िम्मेदारी को बढ़ावा देता है: डीडीसी मेरा युवा भारत ने लौह पुरूष की 150 वीं जयंती पर निकाला यूनिटी मार्च साहिबगंज। सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) के मेरा युवा भारत की ओर से रविवार को यूनिटी मार्च निकाला गया। स्थानीय नमामि गंगे घाट से यूनिटी मार्च को डीडीसी सतीश चंद्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यूनिटी मार्च गंगा घाट से निकलकर बड़तल्ला, कुलीपाड़ा, स्टेशन रोड, पटेल चौक पहुंचा। पटेल चौक पर यूनिटी दौड़ में शामिल पदाधिकारी व अन्यों ने सरदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद फिर यूनिटी दौड़ स्वामी विवेकानंद चौक, गांधी चौक, नॉर्थ कॉलोनी होते हुए नमामि गंगे घाट आकर संपन्न हुई। यूनिटी मार्च के क्रम में रास्ते में पड़ने वाल...