जहानाबाद, अक्टूबर 31 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के इंजोर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं बाबा चौहरमल की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद अरवल विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी और भाजपा नेता मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संयुक्त सरकार देश और राज्य में विकास, एकता और सामाजिक न्याय के उस मार्ग पर आगे बढ़ रही है, जिसकी नींव सरदार वल्लभभाई पटेल और स्वर्गीय रामविलास पासवान ने रखी थी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की एकता और अखंडता का जो संदेश दिया था, उसे मोदी सरकार ने नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाया है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति, किसानों और गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं तथा आत्मनिर्भर भारत का अभियान उसी भावना की झलक हैं। वहीं, नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार सामाजिक न्य...