बिजनौर, नवम्बर 1 -- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा कि सरदार पटेल जिन्हें भारत के लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है ने अपनी दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति से 560 से अधिक रियासतों को एकजुट कर एक अखंड भारत का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि 'रन फॉर यूनिटी' केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि एकता, अखंडता और राष्ट्रीय भावना के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह का आह्वान किया कि आइए हम सब मिलकर इस रन फॉर यूनिटी के माध्यम से सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें और एक मजबूत, एकजुट राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें। शुक्रवार को कार्यक्रम में डीएम जसजीत कौर ने क...