मऊ, नवम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एक भारत आत्मनिर्भर भारत के तहत बुधवार को जिला स्तरीय एकता पदयात्रा जनपद के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में निकाली गई। प्रभारी मंत्री ने इस पदयात्रा का शुभारंभ मिर्जाहादीपुरा से किया। यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा लिए राष्ट्रगीतों का गान करते हुए चल रहे थे। यह पदयात्रा संस्कृत पाठशाला होते हुए डाक बंगला के तरफ से गाजीपुर तिराहे पर पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गई। यात्रा में शामिल लोगों ने लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश दिया। सभी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदर्शों को जीवन में अपने का संकल्प लिया। गाजीपुर तिराहे पर आयोजित जनसभा में प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर यह यूनिटी मार्च हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उत...