मुंगेर, दिसम्बर 16 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। पटेल सेवा संघ, मुंगेर की ओर से अनुमंडल क्षेत्र के तुलसीपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें संघ के सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने लौह पुरुष के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि समर्पित किया। पटेल सेवा संघ, तुलसीपुर के अध्यक्ष जयराम मंडल की अध्यक्षता एवं संरक्षक देवकी मंडल पटेल के संचालन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अनिल कुमार सिंह उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिप सदस्य विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों ने सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और राष्ट्रीय एकता में उनकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि 562 रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण सरदार पटेल की अद्भुत र...