मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- चरथावल। लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को चरथावल विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकाली गई। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के नेतृत्व में यह पदयात्रा ग्राम चौकडा से शुरु होकर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से होती हुई दूधली में सम्पन्न हुई। पदयात्रा समापन के बाद दूधली में जनसभा का आयोजन सहकारी समिति प्रांगण में आयोजित हुआ। चरथावल विधानसभा क्षेत्र में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल पदयात्रा के बाद ग्राम दूधली में आयोजित जनसभा में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा कि सरदार पटेल लोकतंत्र के स्तंभ,भारत की सृदृढ़ता के प्रतीक और आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखने वाले लौहपुरुष थे। उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता ...