गाज़ियाबाद, अक्टूबर 27 -- -प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने भाजपा संगठन के साथ बैठक कर बनाई रूपरेखा ट्रांस हिंडन, संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को भाजपा एक भारत, आत्मनिर्भर भारत के रूप में मनाएगी। जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने रविवार को इसकी जानकारी दी और 25 नवंबर तक होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। इंदिरापुरम स्थित होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने बताया कि सरदार पटेल के जन्मदिवस 31 अक्तूबर को यूनिटी मार्च से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी और 25 नवंबर तक निरंतर कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। यूनिटी मार्च में स्वयं सेवी संगठन, छात्र, एनजीओ समेत हर वर्ग के लोग व्यक्तिगत व टोली के रूप में शामिल होंगे। स्कूल-कालेजों में विभिन्न कार्यक्...