भभुआ, नवम्बर 21 -- विद्यार्थी व युवाओं में बढ़ेगी राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना भभुआ शहर में आज और मोहनियां में कल आयोजित होगी पदयात्रा (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शनिवार को भभुआ नगर में 'सरदार @150' भव्य पदयात्रा आयोजित होगी। युवाओं में एकता, समरसता और राष्ट्रभावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित इस पदयात्रा में लगभग 500 प्रतिभागियों की सहभागिता लेने की संभावना है। इस पदयात्रा में शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं के साथ एनएसएस, माय भारत स्वयंसेवक, स्काउट-गाइड, युवा मंडल और महिला मंडल के सदस्य शामिल होंगे। पदयात्रा सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय से शुरू होकर कलेक्ट्रेट परिसर तक जाएगी। एकता चौक से कलेक्ट्रेट मार्ग के बीच में जलपान एवं विश्राम की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।...