औरैया, अक्टूबर 27 -- जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में बैठक कर 31 अक्टूबर को मनाई जाने वाली लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को भव्य और आकर्षक ढंग से मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए कहा कि कार्यक्रम ऐसे हों जो प्रेरणादायक हों और अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करें। डीएम डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली पदयात्रा में जनप्रतिनिधियों, विद्यालयों-कॉलेजों के विद्यार्थियों तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को शामिल किया जाए, ताकि यह आयोजन व्यापक जन आंदोलन का रूप ले सके। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि विद्यालयों और कॉलेजों में आत्मनिर्भर भारत थीम पर वाद-विवाद, निबंध, भाषण और लेखन प्रत...