जमशेदपुर, अक्टूबर 19 -- जमशेदपुर। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने माई भारत के माध्यम से देशभर में विकसित भारत पदयात्राओं की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, सामाजिक जिम्मेदारी और एकता की भावना को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है, जिसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सभी को शामिल किया गया है।सांसद विद्युतवरण महतो ने रविवार को बिष्टूपुर स्थित सांसद कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि इस अभियान के तहत 6 अक्टूबर 2025 को यूनिटी मार्च का शुभारंभ किया गया, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इसका उद्देश्य युवाओं को सरदार पटेल के "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के संदेश से जोड़ना और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रे...