हरदोई, नवम्बर 7 -- हरदोई। जिले के विभिन्न विद्यालयों में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर विद्यार्थियों के बीच देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता की भावना जागृत करने हेतु भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करने और वंदे मातरम् गान के साथ हुई। प्रतियोगिता में छात्रों ने सरदार पटेल के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके नेतृत्व, 562 रियासतों के ऐतिहासिक एकीकरण और राष्ट्र निर्माण में निभाई गई भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए। निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने उनकी विचारधारा, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रप्रेम को शब्दों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में "एकता में शक्ति" विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें शिक्षकों और भाजपा द्वारा नियुक्त वक्ताओं ने...