हजारीबाग, नवम्बर 18 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। सोमवार को मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने लौहपुरुष सरदार पटेल के जीवन, उनके आदर्शों तथा राष्ट्रीय एकता पर आधारित प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार ने की। प्राचार्य ने छात्रों की सक्रियता और सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, अभिव्यक्ति कौशल और राष्ट्रीय चेतना को प्रोत्साहित करते हैं। प्रस्तुतीकरण और विषय-वस्तु के आधार पर पहले तीन स्थान घोषित किए गए। प्रथम स्थान अमरदीप टोप्पो, द्वितीय स्थान मनस्वी पाठक तथा तृतीय स्थान मरियम हॉरो ने प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागियों में से किरण, आदित्य, तनु, अनामिका तथा मरियम हॉरो ...