नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 31 अक्तूबर को गुजरात के एकता नगर में आयोजित होने वाली एकता परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के समारोह में गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में एक भव्य परेड और सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन होगा। यह जानकारी बीएसएफ के डीजी दलजीत सिंह चौधरी ने दी है। परेड में सीआरपीएफ के पांच शौर्य चक्र विजेता और बीएसएफ के 16 वीरता पदक विजेता शामिल होंगे। इन बहादुरों ने झारखंड में नक्सल विरोधी अभियानों और जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में असाधारण साहस का प्रदर्शन किया। बीएसएफ के जवानों ने पश्चिमी सीमा पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बेजोड़ बहादुरी और साहस का प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में...