एटा, नवम्बर 22 -- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा दीक्षा यादव ने प्रथम, द्वितीय स्थान डीएवी इंटर कॉलेज की छात्रा स्वाती शाक्य तो द्वितीय स्थान पर डीएवी इंटर कॉलेज की मेहरा राजपूत रहीं। अनेक प्रभावशाली कृतियों में से गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज की छात्रा काजल शाक्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिनकी चित्रकला में राष्ट्रीय भावना और कलात्मक संतुलन स्पष्ट नजर आया। द्वितीय स्थान पर जनता इंटर कॉलेज की कोमल शाक्य रहीं। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन जनता इंटर कॉलेज के संतोष यादव ने किया। प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन अनुशासन, एकता और राष्ट्रीय समर्पण का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...