सहारनपुर, नवम्बर 20 -- भारत रत्न और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देहात विधानसभा के मानक मऊ मंडल के फतेहपुर जट में बुधवार सुबह बजे राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। पदयात्रा के दौरान क्षेत्र देशभक्ति के नारों से गूंज उठा और युवाओं, कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय नागरिकों में देशप्रेम का उत्साह देखा गया। राष्ट्रीय ध्वज के साथ निकाली गई यह पदयात्रा फतेहपुर जट से प्रारंभ होकर गलीरा आईटीसी चौक, हसनपुर चौक से होते हुए गौरीशंकर स्कूल पर संपन्न हुई। मार्ग में करीब एक दर्जन स्थानों पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिससे वातावरण में राष्ट्रीय एकता और सौहार्द का संदेश स्पष्ट रूप से महसूस किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। पदयात्रा में मुख्य रूप से राज्यमंत्री जसव...