शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर सोमवार को ददरौल विधायक अरविन्द सिंह के नेतृत्व में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। पदयात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर श्याम पैलेस में समाप्त हुई। मार्च में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री बीजेपी डीपी भारती ने कहा कि सरदार पटेल ने संविधान सभा में मौलिक अधिकारों, अल्पसंख्यकों और जनजातीय क्षेत्रों से संबंधित सलाहकार समिति की अध्यक्षता कर देश के लिए संतुलित और न्यायपूर्ण ढांचा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अन्य वक्ताओं ने भी उनके योगदान और देश की एकता के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता को याद किया। इस दौरान क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्र अन्नावा, आलोक कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, सुरेंद्र नाथ वाल्मीक...