संतकबीरनगर, नवम्बर 10 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा विधानसभा क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पदयात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। आगामी 13 नवंबर को होने वाले इस आयोजन और पदयात्रा की रूपरेखा तय करने के लिए रविवार को स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि पदयात्रा हैंसर बाजार से प्रारंभ होकर धनघटा स्थित दानी नाथ शिव मंदिर तक निकाली जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल देश की एकता और अखंडता के प्रतीक थे। उनकी जयंती को हमें बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ मनाना चाहिए। कार्यक्रम को गणेश पांडेय, राम ललित चौधरी...