संभल, नवम्बर 14 -- संभल। शुक्रवार को सूर्य कुंड मंदिर से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा में अनेक स्कूलों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ. चंद्रमोहन रहे। पदयात्रा सूर्य कुंड मंदिर से प्रारंभ होकर हल्लू सराय पहुंची, जहां चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद यात्रा बहजोई मार्ग, चंदौसी चौराहा, अस्पताल रोड, चमन सराय, कोतवाली तथा तहसील रोड से होते हुए शंकर कॉलेज पर जाकर संपन्न हुई। इस अवसर भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह,ने प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के आदर्शों को स्मरण करते हुए एकता व राष्ट्रीय अखंडता का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...