मुंगेर, नवम्बर 25 -- मुंगेर, एक संवाददाता। सरदार पटेल की 150 में जयंती के उपलक्ष्य में मुंगेर में आज एकता पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, राष्ट्रभावना और आत्मनिर्भर भारत के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पदयात्रा के शुरू होने के पूर्व सभी प्रतिभागियों एवं पदयात्रा में शामिल लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। इसकी जानकारी मुंगेर विश्वविद्यालय के मीडिया रूम में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान माय भारत के अकाउंटेंट राजा ठाकुर ने दी। मौके पर मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू महेश्वर मिश्रा, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मुनींद्र सिंह एवं मिशन शक्ति हब के जिला समन्वयक शालिग्राम प्रसाद के साथ-साथ एनएसएस कार्यालय के कर्मी सुमंत कुमार एवं सौरव शांडिल्य मौजूद थे। श्री ठाकुर ने बताया कि, पदया...