गाजीपुर, नवम्बर 6 -- सिधागरघाट, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों के संचालन के लिए जहूराबाद विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक क्षेत्र के एक विद्यालय में संपन्न हुई। बैठक में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विशाल पदयात्रा की रुपरेखा तैयार हुई। मुख्य अतिथि जीतेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि जहूराबाद में 13 नवम्बर को पदयात्रा निकाली जाएगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास चावनपुर से चल कर कासिमाबाद चौराहा, बाजार, तहसील तिराहा होते हुए वेद बिहारी पोखरा स्थित रामलीला मैदान में संपन्न होगी। बैठक में मतदाता सूची के विशेष पुनरिक्षित अभियान में भाजपा की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में कृष्णानंद राय, मंडल अध्यक्ष शुभांशु मिश्रा, धनंजय ओझा, मनोज सिंह, धनंजय चौबे, नितीश उपाध्याय, अनुराग शर्मा, जवाहर...