शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- जीएफ कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना में कार्यक्रम के अंतर्गत एक भारत का दृष्टिकोण: भारतीय संविधान और लोकतंत्र के निर्माण में पटेल की भूमिका विषय पर व्याख्यान आयोजित हुआ। प्राचार्य प्रो. मोहसिन हसन खान ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 रियासतों का विलय कर भारतीय एकता को मजबूत नींव दी, जो विश्व इतिहास की अद्वितीय उपलब्धि है। डॉ. रईस अहमद ने स्वतंत्रता संग्राम में पटेल की संगठन क्षमता और एकता के संदेश पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के स्वयंसेवियों अब्दुल रहमान, अरमान, अनमोल, तेजपाल, अलवीरा, आसिया, इकरा, इंशा, काजल, अग्रिमा, तौसीफ, शैलेन्द्र, विवेक, मनीष और सूरज ने योगदान दिया। संचालन डॉ. समन ज़ेहरा ज़ैदी, डॉ. रज़ा रसूल और डॉ. निज़ाम उद्दीन खान ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...