अयोध्या, दिसम्बर 15 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के वशिष्ठ परिसर तुलसी भवन स्थित सरदार पटेल राष्ट्रीय एकात्मकता केंद्र में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर उनको पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्रीय एकता के प्रतीक, मजबूत भारत के शिल्पकार लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शिक्षकों ने बताया कि सरदार साहब ने खंड-खंड में बंटे आजाद भारत को तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद एकीकृत कर मजबूत राष्ट्र का सुदृढ़ रूप दिया। छात्र-छात्राओं को उनके राष्ट्रीय योगदान के विषय में भी अवगत कराया गया और बताया गया कि किस प्रकार से लौह पुरुष के निर्णय से ही समूचा भारत आज मजबूती से विश्व में खड़ा है। इस अवसर पर सरदार पटेल केंद्र के शिक्षक डॉ. शै...