औरंगाबाद, नवम्बर 1 -- पटेल सेवा संघ के द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर दाउदनगर पटेल प्लस 2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीनिवास सिंह तथा अध्यक्ष भगवान सिंह, सचिव सह संचालक आशुतोष कुमार पटेल ने किया। समारोह में विभिन्न समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। मुख्य अतिथि श्री निवास सिंह ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में अनेक नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन सरदार पटेल ऐसे विलक्षण व्यक्तित्व थे जिनका कोई विरोधी नहीं रहा। अंग्रेजों द्वारा देश को 565 रियासतों में बांटने की योजना को पटेल ने अपने दृढ़ संकल्प और राजनीतिक कौशल से विफल कर दिया। उन्होंने हैदराबाद में पुलिस कार्रवाई, जूनागढ़ के एकीकरण, ...