आगरा, अक्टूबर 27 -- भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के हर जिले में भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती पर तीन प्रकार की सरदार @150 यूनिटी मार्च पदयात्रा एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित करेगी। 31 अक्तूबर से छह दिसंबर तक विधानसभा स्तर पर होने वाले आयोजनों में भाजपा तिरंगे झंडे के तले सभी वर्गों को जोड़ने का काम करेगी। भाजपा के जयपुर हाउस स्थिति ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने बताया कि यह साल भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल का 150वी जन्म जयंती वर्ष हैं। इस अवसर पर देश भर में दिनांक 31 अक्तूबर से 6 दिसंबर तक हर लोकसभा में पदयात्रा, युवा मोर्चा द्वारा रोड यात्रा एवं राष्ट्रीय पदयात्रा आयोजित होगी जो सरदार पटेल के जन्म स्थान करामसद से ...