सिमडेगा, अक्टूबर 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को भारतीय जनता पार्टी खास बनाने में जुटी है। शनिवार को परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने बताया कि 31 अक्तूबर से 25 नवंबर तक सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर यूनिटी मार्च आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कोई पार्टी का बैनर-पोस्टर या झंडा नहीं होगा, बल्कि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत होकर समाज के सभी वर्ग के लोग इस मार्च में शामिल होंगे। यह अपने आप में यूनिक कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की 150 जयंती समारोह के जरिये नई पीढ़ी में देशभक्ति, एकता और आत्मनिर्भर का भाव भरना है। सरदार पटेल ने अपने कार्य...