मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- भारत के लौह पुरुष, एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले शहर में शहर में भव्य पदयात्रा निकाली गई। जिसमें स्कूल-कालेजों के छात्र-छात्राओं के अलावा जनसैलाब उमड़ पड़ा। बाद में टाउन हॉल में एक जनसभा हुई, जिसमें उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप सहित कई जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही पदयात्रा देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बुधवार को पदयात्रा का शुभारंभ सुबह नौ बजे ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज से हुआ। पदयात्रा का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ...