जौनपुर, नवम्बर 26 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर के उपलक्ष्य में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मधुपुर बाजार से सरायबीका स्थित जेपीएस स्कूल तक एकता यात्रा निकाली। भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। नवयुग महाविद्यालय मधुपुर से निकाली गई पदयात्रा को मुख्य अतिथि काशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा में राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी, महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि उमर वैश्य ने संबोधित किया। कहा कि देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों को आत्मसात करके हर मंजिल को पाया जा सकता है। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उ...