पूर्णिया, नवम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। देश के प्रथम गृह मंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर जिले के पुलिस कर्मियों ने देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया। एसपी कार्यालय में एसपी स्वीटी सहरावत ने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाई एवं देश की आतंरिक सुरक्षा तथा सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रेरित किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर पूर्णिया जिला के पुलिस केंद्र एवं विभिन्न थानों में रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ का आयोजन भी किया गया। -सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर 'अखंड भारत' का निर्माण किया : डिप्टी मेयर : पूर्णिया। राष्ट्र की एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटे...