कानपुर, नवम्बर 23 -- मुख्य अतिथि ने कहा, सरदार पटेल के कारण ही हैदराबाद सहित कई रियासतों का विलय भारत में हो सका विधायक अभिजीत सिंह सांगा की अगुवाई में चकरपुर से सचेंडी तक निकले यूनिटी मार्च का जगह-जगह स्वागत कानपुर, प्रमुख संवाददाता। भाजपा कानपुर ग्रामीण के बैनर तले विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने सरदार वल्लभ पटेल की 150वीं वर्षगांठ पर चकरपुर से सचेंडी तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा पर ग्रामीणों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा की। मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्त रहे। यूनिटी मार्च में महिलाएं, बुजुर्ग और नवजवान हाथों में तिरंगा झंडा लिए चल रहे थे। उन्होंने सरदार पटेल अमर रहे व वंदे मातरम् के नारे लगाए। पूरा माहौल देश भक्ति मय हो गया। ग्रामीणों ने यात्रा के दौरान छतों से पुष्प वर्षा की l सचेंडी स्थित रामलीला मैदान में यून...