हाथरस, अक्टूबर 25 -- पटेल की जन्मभूमि से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक डेढ़ सौ किलोमीटर की पदयात्रा में शामिल होने जिले से जायेंगे पांच लोग हाथरस, संवाददाता। यूपी सरकार में बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने जिला प्रभारी डी.पी भारती के साथ सरदार पटेल की 150 वीं जयंती कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, माई भारत के माध्यम से विकसित भारत पद‌यात्राएं आयोजित कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। पार्टी कार्यालय पर हुए का...