अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- अम्बेडकरनगर। सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में गांधी स्मारक इंटर कालेज राजेसुल्तानपुर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि श्री लल्लनजी ब्रह्मचारी पीजी कालेज के प्रबंधक सर्वेन्द्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ही आचार्य चाणक्य के पश्चात आधुनिक भारत के शिल्पी और स्वरूप निर्धारक हैं, जिनके बगैर स्वाधीनता प्राप्ति के बावजूद एक भारत-समृद्ध भारत का निर्माण असंभव था। जयंती के मौके पर छात्राओं ने रंगोली बनाई। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। प्रधानाचार्य डॉ कप्तान सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक अमरनाथ पांडेय, डॉ उदयराज मिश्र, डॉ संतोष कुमार सिंह, राजेश मिश्र, सुधीर शुक्ल समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...