मिर्जापुर, अक्टूबर 31 -- मिर्जापुर, संवाददाता सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिले भर में रन फार यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर के भरूहना चौराहा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सिटी क्लब मैदान तक 2.5 किमी का मैराथन आयोजित किया गया। रन फार यूनिटी में खिलाड़ियों के साथ ही एनएसएस और एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने दौड़ लगाई। नगर के सिटी क्लब के मैदान पर पहुंच कर रन फार यूनिटी समाप्त हो गई। कार्यक्रम में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे। नरायनपुर संवाद के मुताबिक पटेल तिराहे पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर चुनार विधायक अनुराग सिंह ने माल्यार्पण कर रन फार यूनिटी का शुभारम्भ किए। पटेल तिराहे से सनबीम स्कूल ...